कुछ अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया चलाने की शिकायत मिलने पर दी चेतावनी
शिकायत निस्तारण में पारदर्शी व्यवस्था लागू करें अधिकारी: जिलाधिकारी
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)- 05 जुलाई 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा तहसील नौतनवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी।
जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष कुल 183 मामले आये, जिनमें उनके द्वारा 24 प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। अवशेष जनशिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समयांतर्गत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने 05 प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने चकरोड पर कब्जा व मिट्टी पटान न होने की शिकायतों के संदर्भ में भी संयुक्त टीम गठित कर प्रकरणों के त्वरित निक्षेपण का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम फरेंदा, तहसील नौतनवां के गाटा सं. 403/2.991 हे० के संदर्भ में रजिस्ट्री न होने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता इंडो नेपाल को कड़ा निर्देश देते हुए रजिस्ट्री की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामलों में मुआवजा वितरण में अनावश्यक विलंब को गंभीरता से लिया जाएगा।
संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार कुछ अधिकारियों द्वारा समाधान दिवस के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के प्रकरणों को हल्के में न लें और उचित व पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का भरोसा मजबूत हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत निस्तारण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाएं। उन्होंने प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने और निस्तारण आख्या को विभागाध्यक्ष द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर देखने के लिए कहा, ताकि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित किया जा सके।
तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने मुड़ीला में प्रस्तावित बहुउद्देशीय हब को देखने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने भूमि अधिग्रहण के प्रगति की जानकारी ली। सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है और डेवलेपमेंट प्लान का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने डेवलेपमेंट प्लान का काम यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने एक्सईएन विद्युत नौतनवा को भी हाई टेंशन तार के स्थानांतरण हेतु आगणन को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन प्रसाद, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, तहसीलदार कर्ण सिंह, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


