हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर एक तरफ सभी अफसर व्यस्त हैं तो वहीं अटेवा पेंशन यानि पुरानी पेंशन बचाओ के जिला अध्यक्ष टीपी सिंह को उनके आवास पर घर में नजर बंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी पेंशन बचाओ समिति के जिलाध्यक्ष टीपी सिंह पांच सदस्यीय टीम को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी से मिलकर ज्ञापन देने वाले थे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उससे पहले ही उनके विद्यालय पर जाने से रोकते हुए उन्हें उनके आवास पर ही सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वापस जाने तक वह हाउस अरेस्ट रहेंगे l
