हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल। महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जरलहियां निवासी शिवम यादव ने अपने ही गांव के कासिम खान और उनके बेटे समीर खान पर हत्या की सुपारी देने का आरोप लगाया है।
शिवम यादव ने श्यामदेउरवा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनका कासिम खान से जमीनी विवाद चल रहा है। इसी कारण कासिम और उनके बेटे समीर ने पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। शिवम को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि एक जुलाई 2025 को कासिम और समीर ने एक व्यक्ति से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शिवम की हत्या के लिए ढाई लाख रुपये में सौदा तय किया।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कासिम खान और समीर खान के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों पर बीएनएस की धारा 351 (3) और 55 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
