हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- शनिवार रात लगभग 2: 30 बजे नगर क्षेत्र में स्थित जूते-चप्पल शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने बीती रात को शोरूम से धुआं और लपटें उठती देखीं। तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया। दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था। सुबह करीब 7 बजे पूरी तरह से आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
शोरूम के मालिक आशीष यादव ने बताया कि आग की चपेट में आकर करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। शोरूम में रखे रेडीमेड जूते, चप्पल, ब्रांडेड स्टॉक और कीमती फर्नीचर सब कुछ नष्ट हो गया। इस दौरान आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल बना रहा, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

