हर्षोदय टाइम्स / हरि पकाश पाण्डेय
आनंद नगर /महाराजगंज 19 अक्टूबर 2024 : लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज में त्रैमासिक परीक्षा फल का अंक पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया । उक्त अवसर पर एक अभिभावक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था कार्यक्रम में अभिभावकों से सुझाव एवं सलाह लिया गया।
विद्यालय के प्रबंधक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलेश पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों द्वारा दिए गए सुझाव सलाह पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अभिभावक एवं अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
उक्त अवसर पर प्रबंधक द्वारा कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है जो बच्चे कम अंक प्राप्त किए हैं उन्हें अधिक परिश्रम करके भविष्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त करना चाहिए ।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य सतीश चंद्र, उप प्रधानाचार्य मुकेश यादव ,मनीष, पिंटू ,रामप्रसाद यादव ,अनिल कुमार ,कैलाश गुप्ता ,रोशनी चरसिया के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना योगदान प्रस्तुत किया ।