हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
निचलौल/महराजगंज- दो वर्षों से बंद पड़े जेएचवी शुगर मिल एक बार फिर चलने जा रही हैं। शुगर मिल चलाने को लेकर मिल प्रबंधन काफी तेजी से मिल के मरम्मत व सर्विसिंग कार्य को करा रहा हैं। उम्मीद जताई जा रही है, कि सब कुछ बेहतर रहा तो इस बार 15 से 20 नवंबर के बीच शुगर मिल अपने पेराई सत्र का शुभारंभ भी करेगी।
बृहस्पतिवार को शुगर मिल का जायजा लेने पहुंचे शुगर मिल के वाइस प्रेसिडेंट ओपी सिंह ने सबसे पहले प्रोडक्शन मैनेजर प्रमोद गुप्ता के साथ शुगर मिल में चल रहे मरम्मत कार्य को देखा। इस दौरान इन्होंने शुगर मिल कर्मियों और इंजीनियरों से कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए तेजी लाने को निर्देशित किया। उसके बाद कर्मी चंद्रिका प्रसाद से बायलर के बारे में पूरी जानकारी ली। इतना ही नहीं सभी जिम्मेदारों को हर हाल में 10 नवंबर तक अपने कार्य को बेहतर तरीके से पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। इसके बाद वो मिल के विभिन्न अनुभागों का भी जायजा लिया।
इस दौरान पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि शुगर मिल 15 से 20 नवंबर तक हर हाल में चलेगी। शुगर मिल को गन्ना का आवंटन भी शीघ्र हो जायेगा। शुगर मिल पहले की तरह ही बेहतर ढंग से चलेगी, जिससे किसानों को काफी सहूलियत भी मिलेगा।