उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): ! भारत-नेपाल सीमा पर आव्रजन अधिकारियों ने बार्डर पर स्थित इंट्रीग्रेटेड चेक के पास बुधवार को एक श्रीलंकाई नागरिक को संदिग्ध हालात में उस वक्त हिरासत में लिया जब वह नेपाल से भारत में अवैध रूप से घुसपैठ कर रहा था। फिलहाल श्रीलंकाई नागरिक से पूछताछ के बाद आव्रजन कार्यालय के अधिकारी संतोष कुमार की तहरीर पर सोनौली कोतवाली पुलिस ने धारा 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।
पूछताछ में गिरफ्तार श्रीलंकाई नागरिक ने अपना नाम दिलीप संपत बताया है। जाच पड़ताल के बाद उसके पास भारतीय पासपोर्ट होने के बावजूद श्रीलंका के नागरिक होने का प्रमाण भी मिला है। गिरफ्तार श्रीलंकाई नागरिक के खिलाफ बीएनएस और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल उसके खिलाफ सोनौली कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

