महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुर तिवारी मे जिस जमीन पर लगातार 50 वर्षों से दुर्गा जी का पंडाल रखा जाता है वहां पर पुलिस प्रशासन 20 फुट में पुलिस बूथ बनाने का कार्य शुरू करने जा रहा । हरपुर तिवारी के लोग इस काम का विरोध कर रहे। क्योंकि इस जमीन पर दुर्गा पंडाल बनता है और यह एक धार्मिक कार्य के लिए सुरक्षित जमीन है ।
परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश त्रिपाठी का कहना है कि प्रशासन को उसी चौराहे पर कहीं जमीन तलाश कर वहां बनवाना चाहिए क्योंकि हरपुर तिवारी में जिस जमीन पर कार्य शुरू हो रहा है वहां दुर्गा जी का पंडाल लगता है तो कई व्यापारी और सभी लोगों का व्यापार बढ़ता है लेकिन आज दुख की बात यह है कि जब माता रानी की जमीन पर पुलिस बूथ बनेगा जहां मंदिर निर्माण होना चाहिए वहां प्रशासन अपना पुलिस बूथ बना रही है।

