ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

  • अपना दल यश महिला मंच की जिलाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान के खिलाफ दर्ज कराई मुकदमा

ब्यूरो गोरखपुर


गोरखपुर । अपना दल यश की महिला मंच गोरखपुर जिलाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान के द्वारा गाली गलौज व हाथापाई व रंजिश वश पुराने घर को गिराकर ईंट, बल्ली, जमीन में लगे हरे पेड़ काटकर जमीन पर कब्जा करने की लिखित शिकायती पत्र झंगहा पुलिस को दिया। झंगहा पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।


अपना दल यश की महिला मंच की जिला अध्यक्ष गोरखपुर अनीता मौर्या ने ग्राम प्रधान विश्वनाथपुर के ग्राम प्रधान विष्णु मौर्य के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र झंगहा पुलिस को दिया है जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों के साथ मिलकर रंजीशन पुराने घर को उनके अनुपस्थिति में गिराकर ईंट ,बल्ली व जमीन में लगे पुराने सभी हरे पेड़ काटकर जमीन पर कब्जा के नियत से किया गया। 11 अक्टूबर को जब मैं मौके पर पहुंची तो सभी बातें सच पाई गई। उसी समय ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ मौके पर आए और दबंगई करते हूंए बिना कारण जाने घटना स्थल पर बैठ मेरे ससुर और सास के पास जाकर आपत्तिजनक भाषा बोलते हुए भद्दी भद्दी गली गुप्ता व धमकी देने लगे तथा अपने हाव-भाव से कानून से ऊपर होने का मादा दिखाते गुडंई की। मेरे द्वारा विरोध करने पर बुरी नीयत से दोनों हाथों हाथ पकड़ कर मुझे खींचने लगे विरोध करने पर वह मुझे भी बद्दी बद्दी गाली गुप्ता व धमकी देने लगे उक्त घटना की मोबाइल में पूर्ण रूप से वीडियो बनाया गया है।


झंगहा पुलिस ने अनीता मोर्य की तहरीर पर विष्णु मोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *