उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/ महराजगंज( हर्षोदय टाइम्स) : भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे हेरोइन की एक खेप को पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास जारी है।
बता दें कि दो जुलाई को मुखबिर की सूचना पर थाना सोनौली पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस अधीक्षक, महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में सोनौली कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया बागीचे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके पास से हेरोइन बरामद किया। यह व्यक्ति मादक पदार्थ को अपने शरीर में छुपा कर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने युवक के पास से 18.50 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ओंकार नाथ त्रिपाठी है, जो ग्राम जारा, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज का निवासी है। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने सीमा पर चौकसी बढ़ाने और तस्करी रोकने के लिए विशेष निर्देश जारी किए थे, जिसके परिणाम स्वरूप प्रभारी कोतवाल सोनौली अंकित सिंह को यह सफलता मिली है।
अभियुक्त ओंकार नाथ त्रिपाठी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ₹15 लाख रुपए आकां गया है।