उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : पुलिस अधीक्षक महराजगंज, सोमेंद्र मीना ने आज शारदीय नवरात्र के मद्देनजर बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध लेहड़ा देवी मंदिर का औचक भ्रमण किया। इस दौरान एसपी ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया और साथ ही पूजा-अर्चना भी की।
एसपी ने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने मंदिर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को नवरात्र के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रवेश और निकास मार्गों पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
गौरतलब है कि लेहड़ा मंदिर नवरात्र के पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए इस निरीक्षण का उद्देश्य सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करना और पर्व को शांति व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है।