हर्षोदय टाइम्स
महराजगंज। जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान पुलिस की सतर्कता से छोटी गण्डक नदी के घुघली बैकुंठीघाट पर दो बच्चों की जान बच गई। पुलिस कर्मियों ने मल्लाहों की मदद से नदी में डूब रहे दोनों बच्चों को सुरक्षित निकाल उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
आप को बता दे कि जिले के एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर महिलाओ के जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान नदी, नाला, नहर, पोखरा के उन घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी । की इसी क्रम में बुधवार को घुघली के बैकुंठी घाट शाम 4 बजे क्षेत्र की महिलाएं अपने पूर्बजों को पित्र पक्ष के जीवित्पुत्रिका पर गंगा जी मे पूजा-अर्चन करने पहुंची थीं। महिलाओं के अलावा छोटे छोटे बच्चे भी पहुचे थे इसी क्रम में घुघली के छोटी गंडक नदी में दो मासूमा भी स्नाने करने लगे। तभी दोनों छोटे बच्चे नदी में डूबने लगे। यह देख घुघली थाना के एसआई अमित रंजन सिंह, हेड कांस्टेबल देवानन्द, कांस्टेबल आनन्द कुशवाहा, रजत प्रजापति व महिला कांस्टेबल शालिनी मौर्या ने मोके पर पहुच कर डूबते हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित निकाल कर उनके परिजनों को सौप दिया ।