उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): गोरखपुर के माड़ापार निवासी पुष्पा यादव ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। पुष्पा ने 59 किलो भार वर्ग में यह सफलता प्राप्त की है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली पुष्पा गोरखपुर की पहली महिला पहलवान बन गई हैं। पुष्पा उत्तर प्रदेश पुलिस में गाजियाबाद में तैनात हैं।
पुष्पा यादव ने एशियाई चैंपियनशिप में कुल तीन मुकाबले खेले। तीनों ही मैचों में प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। पुष्पा ने किर्गिस्तान की सेजिम झूमानजरोया, उज्जेबेकिस्तान की लालोखोंन सोबिरोया तथा कजाकिस्तान की गुलडाना बिकेश को मात देकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।
पुष्पा ने एशिया चैंपियनशिप में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। माड़ापार बाईपास के पास पुष्पा के पिता की चाय की दुकान थी, वह दुकान अब भाई चलाते हैं। मां का निधन बचपन में ही हो गया था फिर पिता का भी साया उठ गया लेकिन वे लक्ष्य के प्रति अडिग रहीं। नतीजा आज सामने है।
पुष्पा की इस उपलब्धि पर भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ‘आगू, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, सचिव मायाशंकर शुक्ल, आरएसओ आले हैदर, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान पन्नेलाल यादव, रामाश्रय यादव,क्षेत्र के गोरख नाथ यादव, परवेज खान, अनूप जायसवाल, मन्नान खान आदि कुश्ती प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।