पुनीत पाण्डेय भिटौली
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। घुघुली विकासखंड के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर खास में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण अवस्था में आ गया है।
मालूम हो कि रख रखाव के अभाव में आंगनवाड़ी केंद्र का भवन काफी दिनों से खराब है। केंद्र भवन की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। दीवारों का प्लास्टर पूरी तरह से टूट चुका है और छत भी काफी जर्जर हो गया है। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकने के कारण केंद्र के बच्चे भीगते हुए नजर आते हैं।
इस गांव में तीन आंगनबाड़ी केंद्र है जो एक ही भवन में संचालित होता है। तीनों केंद्र में लगभग 50 से ऊपर नौनीहाल सीखने पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन जर्जर भवन के कारण नौनिहालों के ऊपर खतरा बना रहता है। कभी भी केंद्र भवन टूटकर गिर सकता है।
यहां नौनीहाल जान जोखिम में डालकर सीखने पढ़ने के लिए आते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र के ठीक सामने खुली नाली है जिसमें कई बार नौनीहाल गिरकर चोटिल हो गए हैं। वैसे तो गांव में इस समय ढकनदार नालियां बन रही हैं लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र के ठीक सामने खुली नालियां भी नौनीहालों के लिए खतरा है। इतना ही नहीं आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पूरे गांव का कूड़ा करकट फेंका जाता है जिसके कारण गंदगी का अंबार लग जाता है और नौनीहालों पर संक्रमण की आशंका बनी रहती है।
गांव के विकास अधिकारी तेजेंद्र सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केद्र की मरम्मत के लिए अनुमति नहीं मिलने से केंद्र पर कोई काम नहीं कराया जा सका। साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टीम लगा दी गई है।