हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली /महाराजगंज:भिटौली थाना क्षेत्र के बलुआ मजार के समीप एन एच 730 गोरखपुर महाराजगंज मार्ग पर एक सफेद रंग स्विफ्ट डिजायर कार और मोटरसाइकिल सवार में जोड़दार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान राकेश के रूप में हुई है, जो भिटौली थाना क्षेत्र के कर्मही निवासी हैं।
गोरखपुर की तरफ से आ रही एक अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल राकेश को इलाज के लिए महाराजगंज जिला चिकित्सालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र के अनुसार घायल का इलाज कराया जा रहा है और तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
