हिंदी दिवस पर आयोजित हुआ सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन, विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज जिले के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उस्का मे स्थित हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज में आज दिनांक 14/9/ 2024 को बड़े ही धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया । इस दौरान हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची निम्न हैl

कक्षा-6

  1. नीलू पांडेय
  2. अब्दुर्रजाक
  3. यास्मीन खातून
    कक्षा 7
  4. साहिबा सिद्दीकी
  5. मोहम्मद सैफ
  6. सृष्टि पांडेय
    कक्षा 8
  7. गौसिया सिद्दीकी
  8. सानिया सिद्दीकी
  9. कुसुम लता
    . कक्षा 9
  10. सलोनी
  11. विवेक गौड़
  12. पूजा वर्मा
    . कक्षा 10
  13. रिक्ति
  14. महशर जहां
  15. सनजना
    कक्षा 11
  16. प्रियंका विश्वकर्मा
  17. दिव्या पटेल
  18. गुड़िया
    . कक्षा 12
  19. अभय पटेल
  20. विपिन वर्मा
  21. सलमा खातून

सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धक किया गया इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान प्रधानाचार्य श्री श्याम बदन यादव शिक्षक फिरोज आलम, सलाहुद्दीन, रामाशीष, सोनी सिद्दीकी इत्यादि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *