कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह रेल एडीआरएम को दिया पत्र

उत्तर प्रदेश


हर्षोदय टाइम्स/ विमलेश कुमार पांडेय

महराजगंज :  नौतनवा रेलखंड स्थित भागीरथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ बड़हरा गांव से चैनपुर गांव की पक्की सड़क तक जोड़ने को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने आज लखनऊ में रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार अपर मंडल रेल प्रबंधक/ एडीआरएम को फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी के अर्धशासकीय पत्र को कांग्रेसी नेताओं ने देकर मांग किया।

पत्र के माध्यम से नेताओं ने मांग किया  कि रेल विभाग द्वारा 1200 मीटर की आधा अधूरा सड़क बनाई जा रही है जो की 150 मीटर सड़क उत्तर की तरफ भागीरथपुर चैनपुर पक्की मार्ग से जोड़ दिया जाए तो टिकट घर से लेकर गोरखपुर सोनौली हाईवे मार्ग तक के रेल यात्रियों की आवागमन की सुविधा आसान हो जाएगी जिससे दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन के साथ-साथ भागीरथपुर रेलवे टिकट घर तक पहुंचने का लाभ मिल सकेगा।

ज्ञापन देने वालों में महाराजगंज जनपद के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट पीसीसी सदस्य शरदेंदु पांडे युवा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय चंद्र चौबे ने अपर मंडल रेल प्रबंधक भुवनेश सिंह को ज्ञापन दिया जिस पर एडीआरएम ने कमर्शियल प्रबंधक को निर्देशित करते हुए शेष 150 मीटर सड़क बनाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है बताया जाता है कि इस सड़क को बनाने की मांग भागीरथपुर सेमरहियां गुजर बलिया शंकर मिश्र, पकड़ड़िया ,भुड़कुंडवा , महादेवा बसडीला, रुद्रपुर शिवनाथ, कम्हरिया बुजर्ग तक के लोगों का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *