उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
नौतनवां/ महराजगंज! नौतनवां ब्लाक के भगवानपुर बीओपी के कार्यक्षेत्र मे 22 वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा पशुओं में फैली बीमारी से परेशान पशुपालकों के लिये सीमा क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। एसएसबी में तैनात चिकित्सकों की मदद से सीमांत गांवों में शिविर लगाकर पशुओं का उपचार कराया और निः शुल्क दवा वितरित किया।
नेपाल सीमा से लगे भगवानपुर, मदरी,सीरिया,इस्लामपुर गांवों के पशुपालकों के लिए पशु चिकित्सा शिविर लगाकर शिविर में पशुओं की जांच के साथ ही 361जानवरो का उपचार कर निःशुल्क दवा का वितरण किया। डा.सुशांत पारेकर,द्वितीय कमान अधिकारी (पशुचिकित्सा) ने पशुओं का उपचार किया तथा पशुओं को बिमारी से बचाने हेतु किये जानेवाले उपाय बताये l
उक्त शिविर मे इंस्पेक्टर जयंता घोष, हे. कांस्टेबल विकास चंद, हे. कांस्टेबल विपिन सिंह,श्याम सुंदर, ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया,पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम सिंह, गिरजा शंकर पांडेय, अदालत चौधरी, राम मिलन यादव, कैलाश यादव, राम लखन मौर्य, मोहित, शिव प्रकाश, विकास सिंह रामू उपस्थित रहे।