बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया 31वाँ राष्ट्रीय व्यापारी स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

रतन पाण्डेय

परतावल /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स):- राष्ट्रीय व्यापार मंडल की स्थापना दिवस पर आमतौर पर विभिन्न आयोजनों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें व्यापारिक समुदाय के लोग, उद्यमी, और नीतिकार शामिल होते हैं । इस दिन को व्यापारिक संगठन की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देने के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम, सेमिनार, और कार्यशालाएँ आयोजित की जाती हैं, ताकि व्यापारिक क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की जा सके ।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने तत्वावधान में 31वाँ स्थापना दिवस 3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आह्वान पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाया गया।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने आज व्यापारीयों के हित एवं जागरूकता के लिए 31वाँ स्थापना दिवस मनाया गया ।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला महामंत्री रघुनाथ गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुड्डू तिवारी, सदरे आलम, अध्यक्ष बलराम गुप्ता, संरक्षक भीम मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष महाजन कश्यप, उपाध्यक्ष गंगाधर जायसवाल, रिंकू , हसमुद्दीन खान, राजकुमार शर्मा, मैनुद्दीन, सोनू कसौधन, डॉक्टर सुमित समेत भारी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *