विद्युत विभाग की मनमानी से त्रस्त ग्राम प्रधानों ने परतावल विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स

महराजगंज जनपद के परतावल क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से परेशान क्षेत्र के लगभग  50 से अधिक ग्राम प्रधानों ने परतावल विद्युत उपकेंद्र का घेराव करते हुए कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मी क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। ग्राम प्रधानों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। यदि यही हाल रहा तो ग्राम प्रधान संगठन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


परतावल विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाले परतावल क्षेत्र के गांवों में रोस्टिंग के नाम पर मनमानी तरीके से बिजली कटौती की जा रही है। इसके अलावा ग्राम सभा में लाइट फाल्ट की शिकायत करने पर विद्युत कर्मी समय से नहीं बना रहे हैं। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता व एसडीओ फोन नहीं उठाते है। इन्हीं समस्याओं को लेकर सोमवार को ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन यादव के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने उपकेंद्र का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन यादव ने कहा कि उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी मनमानी कार्य कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी भी बिजली की आपूर्ति में लापरवाही बरत रहे हैं। आए दिन बेतहाशा कटौती की जा रही है। उन्होंने एसडीओ बीके जायसवाल से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया।

क्षेत्र  के तमाम ग्राम प्रधानों ने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र के लोगों को सही तरीके से बिजली नहीं मिल पा रही है। जबकि क्षेत्र के बहुतायत मात्रा में लोग बिजली का भुगतान नियमित करते हैं। कहा कि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो क्षेत्र के लोग उपकेंद्र का फिर घेराव करते हुए जबरदस्त आंदोलन करेंगे। हकीम खान ने कहा कि वह लगातार इस मामले में अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है। यदि ऐसा रहा तो क्षेत्र में लोग विभाग के प्रति अपना रुख बदलते देर नहीं करेंगे।

संजय सिंह, मनोज निषाद फौजी, मुनीब सिंह, अली मुहम्मद, हकीम , दीनानाथ, अनिल सिंह , प्रधान बेलवा, प्रधान रामपुर उपाध्याय आदि  लोगो ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है, जिससे समस्या का समाधान सही समय पर नहीं हो पाता है।

इसके अलावा गरीब उपभोक्ताओं का बिना किसी अग्रीम नोटिस के कनेक्शन काट दिया जा रहा है। विभाग को चाहिए कि जिनका भी बिल बकाया है उन्हें पहले नोटिस जारी कर कम से कम एक माह का समय दिया जाय उसके बाद ही कनेक्शन काटा जाय।


एसडीओ बीके जायसवाल ने प्रधानों की समस्याओं को सुना और समाधान करने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *