भिटौली/ महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): भिटौली थाना क्षेत्र निवासिनी एक छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। उसने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि घटना के दिन सुबह जब मैं घर से विद्यालय जा रही थी तो गांव का ही एक युवक बाइक से आया और गाड़ी रोककर सुनसान जगह पर मेरा हाथ पकड़ लिया और मेरे साथ छेड़खानी करने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने गाली गुप्ता देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
