प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा युवक, ससुराल वाले पकड़कर की धुनाई फिर पुलिस को सौंपा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स

महराजगंज-  जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। मामला यह है कि कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। रात में आहट पाकर विवाहिता के ससुराल वाले जग गए और प्रेमी व उसके एक साथी को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस युवक को हिरासत में लेकर श्यामदेउरवां थाना ले गई। शनिवार को दोनों पक्षों में घंटों बातचीत होती रही।

जानकारी के अनुसार, श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा देने गया था। मौका पाकर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को बुला लिया। शुक्रवार की देर रात कोठीभार थाना क्षेत्र निवासी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने अपने दो दोस्तों के साथ पहुंच गया। रात में कमरे में आहट होने पर परिजन जाग गए और प्रेमिका के साथ उसके प्रेमी को देख दंग रह गए।

ससुराल के लोग आरोपी युवक और बाहर खड़े एक दोस्त को दबोच लिया, जबकि उसका एक दोस्त फरार हो गया। शोर सुनकर गांव के लोग जुट गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी। किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और युवक को श्यामदेउरवां थाना ले गए। शनिवार को दिन भर दोनों पक्षों में बातचीत होती रही।

थाना प्रभारी श्यामदेउरवां राहुल शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिनके घर में युवक पकड़े गए हैं, उन्हें भी बुलाया गया है, दोनों पक्षों में बातचीत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *