एंटी करप्शन टीम ने नौतनवां के लेखपाल अनिल को  दस हजार रिश्वत लेते दबोचा, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): ! सरकार,नौकरी और घूस का पुराना संबंध है। इसे तो लोग अपना अधिकार समझते हैं। इसके कई मामले सामने आए हैं। आपने भी कई बार अनुभव किया होगा। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवां तहसील का है। जहां आज लेखपाल अनिल  10 हजार घूस लेते रंगे हांथों पकड़ा गया।

एंटीकरप्शन की टीम ने घूस लेते हुए नौतनवां तहसील के लेखपाल अनिल को रंगे हाथ दबोच लिया। लेखपाल ने रतनपुर के काश्तकार राम आशीष गिरी की रतनपुर में स्थित जमीन का पैमाइश किया और कहा कि तुम्हारी यह जमीन सड़क में है और सड़क के ही जमीन पर तुम्हारा घर बना हुआ है यह मकान गिर जाएगा । राम आशीष काफी डर गया और लेखपाल से उपाय पूछने लगा। लेखपाल अनिल  ने कहा कि तुम ₹10000 दस हजार रूपए दे दो तुम्हारा मकान बच जाएगा हम रिपोर्ट लगा देंगे

राम आशीष ने लेखपाल की इस कथनी का ताना-बाना एंटी करप्शन के साथ मिलकर बनाया और तहसील गेट के बगल मे चाय की दुकान पर पैसा लेखपाल के हाथ में दे दिया । लेखपाल पैसा ज्योही ही जेब में डाला त्योही एंटी करप्शन टीम ने पैसा सहित उन्हें दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम ने इस घटना की प्राथमिकी कोल्हुई थाने में जीरोडीप पर दर्ज कराया और अभियुक्त को अपने साथ ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *