सार
सरकारी दफ्तरों में निजी कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की लगातार मिल रहीं शिकायतों पर सरकार सख्त हो गई है। प्रमुख सचिव ने सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि ‘बाहरियों’ को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करें। उन्होंने साफ कहा है कि दफ्तरों में किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों से काम नहीं लिया जाए।
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ/महराजगंज! सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा हो रही अवैध वसूली को लेकर यूपी सरकार ने सख्ती दिखाई है। प्रमुख सचिव ने सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि ‘बाहरियों’ को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करें। उन्होंने साफ कहा है कि दफ्तरों में किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों से काम नहीं लिया जाए।
इस संबंध में प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरु प्रसाद ने 20 अगस्त को लिखित आदेश जारी किया था। आदेश में प्रदेश के सभी मंडल आयुक्त और जिलाधिकारियों से कहा गया है कि मंडल, कलेक्ट्रेट, तहसील कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों से किसी भी दशा में कार्य न कराया जाए, ऐसी शिकायतों के संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
दफ्तरों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं
आदेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त रखना तथा कार्य की गोपनीयता बनाए रखना, प्रत्येक सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी का कर्तव्य एवं दायित्व है। शासन के संज्ञान में आया है कि निर्देशों के बावजूद कुछ सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों-अधिकारियों द्वारा निजी व्यक्तियों से कार्य लिया जा रहा है, जो कदापि क्षम्य नहीं है।
पूर्व में जारी आदेशों का दिया हवाला
प्रमुख सचिव ने राजस्व परिषद के आदेश दिनांक 29 अगस्त 2023 और 26 जुलाई 2024 का हवाला देते हुए साफ कहा है कि बार-बार आदेश जारी किए जा रहे हैं, लिहाजा अब यदि कहीं सरकारी दफ्तर में कोई बाहरी व्यक्ति सरकारी कार्य करता पाया जाता है, तो कठोरतम कार्रवाई होगी।
पूर्व छापों के बाद गिरी थी कई पर गाज
शासन के पूर्व में जारी आदेशों क्रम में सहारनपुर में कमिश्नर ने छापामार कार्रवाई कराई थी, जिसमें कई दफ्तरों में बाहरी लोग काम करते पकड़े गए थे। इन पर गाज गिरने के बाद प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी।
रामपुर में भी कमिश्नर की टीम ने मारा था छापा
पिछले दिनों रामपुर में भी कमिश्नर मुरादाबाद की टीम ने बीएसए आफिस और एआरटीओ में छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान बीएसए आफिस से एक कर्मचारी फरार हो गया था वहीं, एआरटीओ कार्यालय से एक बाहरी को दबोचा गया था।