महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी निवासी एक नव युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है जब कि पनियरा रेंज वन दरोगा समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
जानकारी के अनुसार सोमवार को वन दरोगा अजित त्रिपाठी अपने परिजनों के साथ राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी के दर्शन के लिए जा रहे थे मंगलवार की भोर में पांच बजे के करीब आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के किलोमीटर 31.900 पर चालक को नींद आने कि वजह से अनियंत्रित मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें कर ड्राइव कर रहे श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी अंकित यादव (25 वर्ष) पुत्र राम जी यादव की मौत हो गई जबकि इस घटना में वन दरोगा अजित त्रिपाठी पुत्र शिव शंकर त्रिपाठी तथा वन दरोगा की मां रेनुका त्रिपाठी पत्नी शिव शंकर त्रिपाठी निवासी नूनापार देवरिया तथा अभिषेक पाण्डेय पुत्र रविन्द्र नाथ पाण्डेय निवासी डेरवा, आशीष पांडे पुत्र दिनेश पांडे निवासी डेरवा गंभीर रूप से घायल हो गए।
गाड़ी में पांच लोग सवार थे यह लोग गोरखपुर से मेहंदीपुर बाला जी जा रहे थे सूचना पर पहुचें लुहारी चौकी प्रभारी व यूपीडा की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद भेजा जहां डॉक्टरों ने चालक अंकित यादव को मृत घोषित कर दिया जब कि घायलों का इलाज चल रहा है।
चार लोग घायल




