पुनीत पाण्डेय
महाराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत सिसवा मुंशी पुलिस चौकी व बगल में सटे प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने कीचड़ और पानी से मार्ग भरा हुआ है जिसमें आने जाने में राहगीरों को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है ।
चौकी और विद्यालय के ठीक सामने कीचड़ और पानी के भारी होने के कारण गन्ध बदबू आती है और संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है जिसको लेकर सभी जिम्मेदार मौन है किसी को इस बात की चिंता नहीं है देखा जाए तो प्रतिदिन उस मार्ग से हजारों लोग आते जाते रहते हैं और सामने पुलिस चौकी होने पर भी इस मसले का निस्तारण नहीं हो पा रहा है ।
प्राथमिक विद्यालय होने पर बच्चों को वहां पर पढ़ने आना पड़ता है अगर ऐसा रहा तो आने वाले दिनों में बच्चे बीमारियों से संक्रमित हो जाएंगे साथ ही साथ वहां पर तैनाद पुलिस कर्मियों को भी संक्रमित बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।