हर्षोदय टाइम्स -( छोटेलाल पाण्डेय)
महराजगंज, जनपद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सभी सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों, कालेजो,सामाजिक सगठनों व निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।
इस दौरान जहाँ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही वही देश की एकता अखण्डता का संकल्प लिया गया । स्कूली बच्चों व एनसीसी कैडेट ने प्रभात फेरी निकली बन्दे मातरम व भारत माता की जयकारो से पूरा बाताबरण गूँजता रहा।
इस अवसर पर घुघली ब्लाक कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीता जायसवाल प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने ध्वजारोहण कर ब्लाक परिसर में बना अमर शहीदों के शिलास्तम्भ पर पुष्पांजलि कर अमर शहीदो को नमन किया।इस अवसर पर एडीओ श्याम सुंदर तिवारी, केदारनाथ द्विवेदी, एपीओ मनरेगा, बीओ राकेश पटेल,एडीओ पंचायत, प्रधान लेखाकार बालकेश्वर सिंह,एडीओ कृषि, ग्रामपंचायत सचिव सहित ब्लाक कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिवजपत सिंह शिक्षण संस्थान भिटौली पर प्रबन्धक व कांग्रेस पार्टिय के जिला अध्यक्ष शरद कुमार उर्फ बबलू सिंह ने ध्वजा रोहण किया तथा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की।
इस अवसर पर डी ए बी नारग इंटर कालेज घुघली पर प्रबन्धक रमेशकुमार वासिल ने ध्वजारोहरण किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमित बिक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया। डीपी इंटर कालेज बारिगाव प्रबन्धक व ग्राम प्रधान रामनिवास सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय नेबुइया में प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया।
किसान इंटर कालेज धनगढ़ी पर प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपप्रबंधक अजित कुमार सिंह व शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय बेलवा तिवारी में प्रधान सुग्रीव चौधरी ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय रामपुर ब्लडीहा में प्रधान फूलकुमारी प्रतिनिधि सुभाष ने ध्वजारोहण किया।वही शहीद स्मारक बिशुनपुर गबडुआ में प्रधान सन्ध्या चौधरी प्रतिनिधि ज्वाला चौधरी ने अमर शहीदों को पुष्पांजली कर नमन किया तथा ध्वजारोहण किया। कम्पोजिट विद्यालय पिपरा मुंडेरी में प्रधान प्रतिनिधि रामाज्ञा सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय अहिरौली प्रधान प्रतिनिधि बिबेक कुमार मद्वेसिया ने ध्वजारोहण किया। कम्पोजिट विद्यालय मंगल पुर पटखौली में प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह ने ध्वजारोहण किया । वही प्राथमिक विद्यालय पटखौली में ग्राम प्रधान अवधेश सिंह ने ध्वजारोहण कर स्कूली बच्चों में मिष्ठान बितरण किया।
