महराजगंज। विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत किशुनपुर में कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर ग्रामवासी व प्राथमिक विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा को बुलंदी के साथ लहराया गया तथा राष्ट्रगान कर गगन भेदी नारे लगाए गए और लोगों को मिठाइयां बांटी गई।
ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें अपने वीर शहीदों को याद करना चाहिए आजादी में लड़ने वाले वीर शहीदों को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि भारत को स्वतंत्र कराने में हमारे वीर शहीदों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज ही के दीन हमारा देश आजाद हुआ था इसी के उपलक्ष में आज के दिन हम लोग आजादी का पर्व मनाते हैं और आजादी के लिए शहीद हुए उन शहीदों को हम याद करते हुए नमन करते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल , गोपाल जयसवाल, राम जयसवाल, दया जायसवाल, उमा चौधरी, चन्द्र शेखर जयसवाल, राजेश तिवारी, गुड्डू चौधरी, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक और ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
