– दस माह पूर्व जेठ ने महिला के पति को काम करने के लिए ले गया था हैदराबाद, पूछने पर करता है तरह-तरह के बहाने
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो अजय पाठक कुशीनगर
कुशीनगर । तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव की सोना देवी ने जेठ पर पति को हैदराबाद ले जाकर गुम करा देने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक उसके तीन नाबालिग बच्चे हैं। पति ही एक मात्र कमाऊ सदस्य हैं, जिससे परिवार पर भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। महिला ने इसकी शिकायत तमकुहीराज थाने में की। बृहस्पतिवार को पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि दस माह पूर्व जेठ उसके पति को काम करने के लिए हैदराबाद ले गए। इसके बाद से पति का पता नहीं चल रहा है। महिला ने बताया कि जेठ से पति के बारे में पूछताछ करने पर तरह-तरह का बहाना बनाकर ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है। तमकुहीराज इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोप के आधार पार जांच की जा रही है।
