मनोज कुमार त्रिपाठी
सोनौली /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) : भारत-नेपाल बार्डर पर जहां एक तरफ स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर पुलिस और एसएसबी जवानों द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है वहीं दूसरी तरफ सोनौली बार्डर पर बने इंडिया गेट और सोनौली कोतवाली को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
आज शाम को जब हर्षोदय टाइम्स संवाददाता मनोज कुमार त्रिपाठी ने सीमा का जायजा लिया तो देखा कि सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह और चौकी प्रभारी सोनौली अनघ कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ जहां भारत से नेपाल और नेपाल से भारत में प्रवेश करने वालों की सघन चेकिंग में जुटे हुए थे वहीं दूसरी तरफ बार्डर पर बने इंडिया गेट का नजारा भी देखते ही बन रहा था।
बार्डर पर बने इंडिया गेट समेत पूरा सोनौली कस्बा दुधिया रोशनी से जगमगा रहा था। आज शाम को सोनौली की छटा देखते ही बनते दिख रही थी। भारतीय सीमा में देशी हों या विदेशी पर्यटकों की आंखें बरबस इंडिया गेट की तरफ एक टक निहार रही थीं।
इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के इस महापर्व को बड़े ही उत्साह और उल्लास पूर्वक मनाने के लिए बार्डर को इस तरह से सजाया गया है ताकि विदेशों में भारत की छबि बेहतर बनी रहे और इसका आकर्षण लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाए।