हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य ने चेकिंग कर सोमवार को दो ओवरलोड पिकअप सीज कर 70 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। उन्होंने दोनों वाहनों को श्यामदेउरवां थाने में दाखिल कर दिया है। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
सोमवार को दोपहर एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य अपने टीम के साथ श्यामदेउरवां क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मानक से अधिक माल लादकर आ रहे दो पिकअप को रोका गया। उनसे गाड़ी का कागजात मांगा गया तो एक गाड़ी का फिटनेस बीमा नहीं था। वाहन पर माल अधिक लदा था। जिसे सीज करते हुए 38 हजार का जुर्माना लगाया गया। वहीं दूसरी गाड़ी पर भी मानक से अधिक सामान लदा हुआ था। जिसे सीज करते हुए 31 हजार का जुर्माना लगाया गया।
एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य ने कहा कि ओवरलोड दो पिकअप को सीज कर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जमा करने पर वाहन रिहा किया जाएगा।
