श्यामदेउरवां पुलिस ने 01 गोवंशीय पशु की बरामदगी करते हुए 03 को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल : महराजगंज जिले के थाना श्यामदेउरवां पुलिस टीम द्वारा 01 गोवंशीय पशु की बरामदगी करते हुए 03 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तीनों गिरफ्तार अभियुक्त भिटौली थाना क्षेत्र के जददूपिपरा के रहने वाले हैं। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर में शुक्रवार की रात में रोड़ पर घूम रहे गाय के बछडा को रस्सी व कपडे से मुह को बाध कर मारते पिटते हुए वध करने के नियत से हरपुर तिवारी चौराहे से ग्राम जद्दुपिपरा जाने वाली नहर के रास्ते लेकर जाते समय इन वांछित अभियुक्त को  पकडा गया तथा थाना श्यामदेउरवा में गाय का बछडा व अरोपित तीनों युवक भिटौली थाना क्षेत्र के जद्दुपिपरा निवासी फहीम पुत्र जयालुद्दीन, शोएब अख्तर पुत्र सुभानउल्लाह, इसराफिल पुत्र अलीबास को विधिक कार्यावाही हेतु सुपर्द किया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना श्यामदेउरवा पर अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 68/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *