शहीद स्मारक पर दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया याद

Blog महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज ,घुघली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत घुघली ब्लाक परिसर में शहीद शिला स्तम्भ पर दीपप्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर देश की रक्षा के लिए अमर शहीदों को याद किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीदो की बलीदान हमे राष्टभक्ति के लिए प्रेरित करता रहा है। उन्हों ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरे देश मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाकर देश की रक्षा के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर देश की अखंडता व प्रभुता को अक्षुण रखने का कार्य कर रही है।
तिरंगा यात्रा ब्लाक परिसर से निकल कर नगर के सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा पर पहुचा जहाँ सभी लोगो ने सुभाष चन्द्र बोस को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया ।

इस अवसर पर खण्ड बिकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय ,सहायक बिकास अधिकारी समाज कल्याण श्यामसुंदर तिवारी सहायक एडीओ एजी केदारनाथ द्विवेदी, एडीओ पंचायत , एपीओ मनरेगा ,प्रधान बिजय कुमार मिश्र ,प्रधान लिपिक बालकेश्वर सिंह,भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह, चतुर्भुजा सिंह ग्राम प्रधान ,मनोज जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, निहाल सिंह मृगेश बहादुर सिंह,रामसूरत सिंह,सेतभान सिंह, शुनिल चौरसिया, सन्दीप पाण्डेय अमित जायसवाल सहित ब्लाक कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *