राजस्व एवं विकास कार्यक्रमों की संयुक्त रैंकिंग (जुलाई 2024) में महराजगंज प्रदेश में टॉप पर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

विकास कार्यों एवं राजस्व की अलग-अलग जारी रैंकिंग में भी जिले को प्राप्त हुआ पहला स्थान

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महाराजगंज! जनपद को विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जुलाई माह के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

जिलाधिकारी श्री अनुनय झा ने जनपद द्वारा सीएम डैशबोर्ड द्वारा जारी सूची में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह जनपद के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि रैंकिंग से संतुष्ट होने के बजाय और बेहतर करने का प्रयास करें, क्योंकि प्रथम स्थान पाकर उस पर बने रहना अधिक श्रमसाध्य होता है। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जिला प्रशासन को इसी मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करना है। हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि हम लोग अब तक शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने में सफल रहे हैं और पूर्ण विश्वास है कि आगे भी हम इस प्रदर्शन को बरकार रखेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन कहा कि जून माह की रैंकिंग में भी जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था और इस माह तो जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह सबके सामूहिक प्रयास और जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन का परिणाम है। हमे अपने प्रयास को और तेज करना होगा, ताकि हम इस प्रदर्शन को कायम रख सकें।

अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जनपद को सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी को बधाई। यह प्रदर्शन जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन और सबके सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

जनपद को समग्र रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त होने के साथ-साथ विकास एवं राजस्व की फ्लैगशिप योजनाओं की अलग-अलग जारी रैंकिंग में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विगत माह जारी रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
विकास विभाग द्वारा संचालित कुल 53 योजनाओं में जनपद को ए+ ग्रेड प्राप्त हुआ, जबकि राजस्व विभाग द्वारा संचालित 28 योजनाओं में ए+ और दो योजनाओं में ए ग्रेड प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न योजनाओं की स्वयं माह में तीन बार समीक्षा विकास विभाग और राजस्व विभाग के साथ की जाती है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा भी संबंधित अधिकारी के साथ की जाती है। इसके अलावा विभिन्न विभागों का समूह बनाकर एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल नामित किया गया जिसके द्वारा समूह के सभी विभागों को प्रदर्शन सुधारने हेतु जरूरी सहयोग सुनिश्चित किया जाता है। जिसके कारण योजनाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ पोर्टल पर समय से सटीक डाटा फीडिंग सुनिश्चित हुआ है और जनपद की रैंकिंग में लगातार सुधार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *