महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गनेशपुर में दामाद को बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई करने के मामले में भिटौली पुलिस ने ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया है।
पीड़ित दामाद के भाई शमशेर खान की तहरीर पर ससुर बुनियाद खां, पत्नी वाफिया और सहयोगी मिस्टर व बदरू के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तहरीर में पीड़ित के शमशेर खान ने बताया कि उसके भाई गुलशेर की शादी लगभग तीन वर्ष पहले भिटौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी बुनियाद की पुत्री वाफिया के साथ हुई थी। एक साल बाद आपसी मनमुटाव के कारण दोनों अलग-अलग रहने लगे।
वाफिया ने गुलशेर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया। बुधवार को गुलशेर धर्मपुर चौराहे पर स्थित अपने मकान का किराया लेने गया था। आरोप है कि इसी दौरान उसकी पत्नी और ससुर के साथ दो अन्य लोग टैंपो से आए और मारते-पीटते हुए गुलशेर को उठा ले गए। अपने घर ले जाकर उसे बिजली के खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जब इसकी जानकारी हम लोगों को हुई तो इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मुक्त कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई। जांच में ससुर द्वारा दामाद को खंभे में बांधकर मारने पीटने की बात सामने आई है। युवक के भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

