भिटौली /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 4 परसा बुजुर्ग में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने आम, अमरूद, सागौन, लीची एवं नीम के दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए ।
पौधारोपण के बाद उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितने उपयोगी है यह सच किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में पेड़ पौधे धरती के गहने हैं और प्रकृति के श्रृंगार हैं। धरती पर हरियाली इन पेड़ों की ही देन है। यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं। यदि पेड़ पौधे न हो तो धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है।
आगे उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगाना चाहिए क्योंकि पर्यावरण संतुलन में पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस अवसर पर सभासद विनय सिंह, अजय पटेल, अजय मद्धेशिया, विनोद सिंह तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।