नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही 48 बोरी अवैध यूरिया के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /सुनील कुमार प्रजापति

महराजगंज, 30 अगस्त 2025। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में कोल्हुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में यूरिया बरामद किया है।

थाना कोल्हुई के उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह हमराह सिपाही अमित यादव द्वितीय व राजू यादव के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान परसौना पुलिया के पास एक अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त (UP82AT4966) पिकअप को रोका गया। तलाशी में वाहन से भारत ब्रांड की 48 बोरी अवैध यूरिया बरामद हुई।

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यूरिया को नेपाल राष्ट्र में तस्करी के लिए लेकर जा रहा था। उसकी पहचान नदीम खान पुत्र सईद खान (उम्र लगभग 40 वर्ष), निवासी मोहल्ला बस्ती मारहरा, थाना मारहरा, जनपद एटा के रूप में हुई।

बरामद वाहन और माल को थाने लाकर कस्टम एक्ट की धारा 113 के तहत दाखिल करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए नौतनवा कस्टम कार्यालय भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह ,कॉन्स्टेबल अमित यादव ,कॉन्स्टेबल राजू यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *