छोटेलाल पाण्डेय
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): । जिंदगी से निराश एक युवक ने आत्महत्या करने के लिये रस्सी लेकर आम के बागीचे में पहुंच गया। पेड़ पर चढ़कर टहनी के सहारे रस्सी से फांसी का फंदा भी बनाया और उसे गले में डालकर नीचे कूद गया, पर रस्सी कमजोर होने से वह टूट गई जिससे युवक नीचे गिर गया और वह गंभीर चोट लगने के बाद पेड़ के नीचे तड़पने लगा। सूचना पर पहुची पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया।
आप को बता दे कि मामला बृजमनगंज थाना क्षेत्र का है। युवक की पहचान बैजनाथ यादव (40) निवासी ग्राम खजनही चौराहा नेपाल के रूप में हुई। फुलमनहा गांव के उत्तर आम के बगीचे में एक पेड़ के पास वह तड़पता मिला। पेड़ पर बंधी रस्सी टूटी हुई थी। देखने से प्रतीत हो रहा था कि युवक आत्महत्या का प्रयास कर रहा था, पर रस्सी टूट गई और नीचे गिरने से उसे गंभीर चोट लग गई।
मौके पर पहुंचे बृजमनगंज पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या करने का प्रयास का दिख रहा है। युवक के परिजनों को सूचना दी गई है। युवक यहीं कही आसपास कार्य करने वाला मजदूर प्रतीत हो रहा है। परिजनों के आने पर ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। मामले की छानबीन की जा रही है।
