रतन पाण्डेय/परतावल
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल – गोरखपुर मार्ग पर कतरारी में स्थित ज्योति अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद अवैध ढंग से संचालित पाया जिसको स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया।

मालूम हो कि महराजगंज जिलाधिकारी को परतावल क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी और पुलिस टीम ने रविवार को दिन में करीब 11 बजे ज्योति अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापा डाला। इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन अवैध रूप से संचालित होते हुए पाया गया । स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन सहित एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और श्यामदेउरवा थाने ले आई । टीम ने कक्ष को सील कर दिया । वही छापा की सूचना पर क्षेत्र में अन्य संचालकों में हड़कंप मच गया। अधिकांश संचालक अपने सेंटर को बंद कर फरार हो गए।
डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि कि आगे भी अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
