मनोज कुमार त्रिपाठी
सोनौली /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): !आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 5 गौतमबुद्ध नगर में दबंगों द्वारा कुएं को पाटकर सड़क बनाने का मामला गहराता जा रहा है।
बता दे की वार्ड नंबर 5 गौतम बुद्ध नगर में एक मस्जिद है जहां पर सड़क के किनारे एक कुआं था जिसका प्रयोग ग्रामीण हमेशा किया करते थे। हिंदू समुदाय के लोग शादी व्याह में इस कूंए का उपयोग करते रहे हैं। पर दबंगों ने बीते दिनों उक्त कुएं को पाटकर सड़क को चौड़ा कर लिया और अब कुएं को पूरी तरह से कब्जा करना चाहते हैं। शुक्रवार को जब ग्रामीण कुएं की साफ-सफाई कर उसके जगत का निर्माण कर रहे थे तो प्रशासन ने उन्हें रोक दिया जिसके कारण वार्ड के लोगों में भारी आक्रोश है। जबकि राजस्व अभिलेखों में आज भी कुआं दर्ज है। सच्चाई तो यह है कि दबंगों ने मस्जिद में जाने के लिए ही कुएं को पाटकर सड़क बनाया है।
हालांकि सोनौली कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा भी लिया और शांति भंग के अंदेशा को देखते हुए कुएं पर चल रहे कार्य को रोक भी दिया।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सोनौली राहुल यादव ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
