हर्षोदय टाइम्स/सुनील विश्वकर्मा
सिसवा बाजार/महराजगंज- श्रावण मास का प्रारंभ इस बार सोमवार से हुआ है। भगवान भोलनाथ के भक्त पूरे सावन महीने अपने आराध्य का जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में जनपद महराजगंज के सिसवा-घुघली मार्ग पर हरपुर पकड़ी उर्फ घिवहां में स्थित बउरहवा बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए लंबी लाइन लगाये अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे है।
प्रथम सोमवार होने के कारण शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालय में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। सावन मास के पावन अवसर पर शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
जनश्रुति के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती काशी नगरी से हिमालय की ओर जा रहे थे। रास्ते में इसी स्थान पर माता उमा के आग्रह पर भगवान शिव ने बउरहवा रूप धारण किया था। तभी से इस स्थान का नाम बउरहवा बाबा पड़ गया। यह आज भी सिद्ध स्थान के रूप में जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से बउरहवा बाबा को बेलपत्र चढ़ाकर 108 बार जलाभिषेक करता है, बउरहवा बाबा उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं।
बउरहवा बाबा मंदिर को चार खंडों में निर्मित कराया गया है। इस मंदिर में धरती से प्रकट बउरहवा बाबा शिवलिंग प्रथम खंड में स्थापित हैं। दूसरे खंड में विष्णु-लक्ष्मी जी, तीसरे खंड में मां जगदम्बा का स्थान दिया गया है। 70 फुट ऊंचे आकाशीय खंड पर महादेव शिव की प्रतिमा मंदिर के भीतर स्थापित की गई है। यहीं पर श्रावण मास के अतिरिक्त महाशिवरात्रि के अलावा प्रत्येक सोमवार को भक्तों का जनसैलाब देखने को मिलता है। यहां पर शादी- विवाह के साथ साथ अन्य मांगलिक कार्यक्रम हमेशा संपन्न होते रहते है।
सावन मास की शुरुआत सोमवार दिन से होने के कारण आज भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए कोठीभार थाने की पुलिस मंदिर परिसर व मेले में जगह-जगह तैनात रही।