छोटेलाल पाण्डेय
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स), प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने शनिवार को पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 का शुभारंभ किया। मंत्री के साथ प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद, विधायक प्रेम सागर पटेल, जिलाधिकारी अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मीना ने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कर महाअभियान का शुभारंभ किया।
शनिवार को वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ एसएसबी कैंप महराजगंज में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इसके उपरांत गोसदन मधवलिया और पथलहवां में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि हर घर में एक पेड़ लगाना आवश्यक है। इससे न सिर्फ पर्यावरण में शुद्धता आएगी बल्कि मां के नाम एक पेड़ भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम का नारा देकर लगाया जा रहा है। इस महा अभियान में सभी लोगों को हिस्सा लेकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है।
इस दौरान डीएम अनुनय झा एसपी सोमेंद्र मिना, बिधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, बिधायक प्रेमसागर पटेल, भाजपा जिलाअध्यक्ष संजय पाण्डे, प्रमुख प्रतिनिधि बिबेक गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
