हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज- श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर युवक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजौली निवासी इम्तेयाज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही नुरूलहोदा के जमीन के बगल में मेरी जमीन है। उनके द्वारा अपने जमीन का बाउंड्री कराया जा रहा था। मैं अपने जमीन की तरफ देखने गया था कि इसी दौरान गांव के ही मेराज, अरबाज, मोसाब आलम आदि लोगों ने मुझे घेर लिया और अपशब्द बोलते हुए लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। जान से मारने की नियत से उन्होंने फावड़े से मेरे ऊपर हमला किया लेकिन मैं भागकर अपनी जान बचाया। शोर शराबा सुनकर नुरूलहोदा व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी मेराज, अरबाज, मोसाब के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

