नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के  लिए धूमधाम से निकली कलश यात्रा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा  बसहिया बुजुर्ग में आज दिन मंगलवार को श्रीमद भागवत कथा के अवसर पर कलश यात्रा बसहिया बुजुर्ग से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।

इस कलश यात्रा में कन्याएं कलश लेकर कथा प्रांगण से निकलकर बसहिया बुजुर्ग , उर्दहनी अमवा , चन्दरपुर से चलकर परतावल होते हुए कथा स्थल तक पहुंची । कलश यात्रा में डीजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु चल रहे थे। वही साथ-में महिलाएं मंगलगीत गाती हुई चल रही थी। कथा स्थल पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन के पश्चात यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया ।

इस कलश यात्रा में मुख्य रूप  से  युवा भाजपा नेता अतुल कुमार पटेल उर्फ गगन , ग्राम प्रधान भगवती यादव ,दैनिक जागरण पत्रकार सुधिर चंद पाण्डेय,  शम्भू शुक्ला , मुकेश त्रिपाठी , अभिषेक यादव , मनोज यादव महेश , प्रिंस , अम्बरीष पटेल , नरसिंह चौरसिया के साथ तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *