हर्षोदय टाइम्स/विमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली / महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियो व वारंटियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी। इस टीम में शामिल रहे उ0नि0 धर्मेन्द्र जैन, हे0का0 रफिक अहमद व का0 धर्मेन्द्र यादव ने आरोपी को मेदनीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया ।
मालूम हो कि महराजगंज जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम में वारण्टी संतोष चौधरी (30 वर्ष) पुत्र सत्तन चौधरी निवासी ग्राम मेदनीपुर टोला कसियहवा, थाना घुघली, जनपद महराजगंज को दिनांक 15.07.2025 को समय 21.40 बजे ग्राम मेदनीपुर टोला कसियहवा, थाना घुघली से गिरफ्तार किया गया।ओर इस वारण्टी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
