अवैध वसूली से त्रस्त दिल्ली के चालक ने लगाया गंभीर आरोप,कहा भिखारियों से भी बदतर है नेपाल पुलिस, नेपाल जाने से किया इंकार

इंडो नेपाल महाराजगंज

मनोज कुमार त्रिपाठी

भैरहवा नेपाल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) ! नेपाल में पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली करना कोई नई बात नहीं है।ऐसा ही एक मामला दिल्ली कृष्ण विहार कालोनी एच/73 निवासी कुनाल शाक्य और सब्बान आलम के साथ हुआ है।

गाड़ी नंबर डीएल -1 एल एएम 5792 के चालक कुनाल शाक्य और सब्बान आलम ने अपनी आपबीती बताया तो लोग दंग रह गए।

दोनों चालकों ने बताया कि बीते 9 जुलाई को दिल्ली के कृष्ण विहारी कालोनी से हास्पिटल से एक टीवी लादकर काठमांडू में उसे एक हास्पिटल में पहुंचाने गये थे।

उनका आरोप है कि उनसे बेलहिया से काठमांडू तक रास्ते में पुलिस और ट्राफिक पुलिस मिलकर जबरिया डरा धमकाकर 3500 रूपए वसूल लिए। गाड़ी का चार जगह कांटा भी करवाए और पर्ची रख लेते थे। जब हम लोगों ने कहा कि कांटा तो एक ही जगह होता है तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि ज्यादा जबान मत चलाओ नहीं तो गाड़ी सीज कर दूंगा। इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी भी डरा धमकाकर पैसे लेती थी।

दोनों ने कहा कि हम लोग तो जानते थे कि नेपाल अच्छा देश है लेकिन अब हमें पता चला कि नेपाल सबसे खराब, घटिया और पूरी तरह से महा भ्रष्ट देश है। उन्होंने कहा कि अब जीवन में वह नेपाल नहीं आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ जिस तरह का व्यवहार नेपाल पुलिस ने किया है वैसा व्यवहार तो भिखारी भी नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *