आजादी के बाद भी नवविवाहित दूल्हने नाव से ससुराल जाने को मजबूर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवां तहसील क्षेत्र के सेमरहवा गांव का मामला

इसी गांव में रोहिन नदी पर पुल न बनने के कारण ग्रामीणों ने किया था लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : आजादी के बाद आज भी नवविवाहित दूल्हनों को ससुराल जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। यह मामला यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवां तहसील क्षेत्र के सेमरहवा गांव का है। जो नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरहवा मानसूनी बरसात के कारण इन दिनों टापू बन गया है। मालूम हो कि बरसात के कारण नदी में आई बाढ़ से गांव में आने-जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है।

बीते मंगलवार को इस गांव मे बारात आई थी बाराती सिर पर समान लेकर नाव से नदी पार किए और द्वारपूजा के लिए गांव पहुंचे। उसके बाद शादी की रश्म पूरी करने के बाद की बुधवार को सुबह बारात की विदाई हुई। बाराती सारा सामान सिर पर रखकर पुनः नाव से नदी पार किए। इसके बाद दोपहर को दुल्हा विजय यादव अपनी दुल्हन बेबी यादव के साथ पैदल चलकर घाट पर पहुंचा। जहां दूल्हा-दूल्हन ने नाव पर बैठकर सुरक्षित नदी पार की। हालांकि कि विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने इस पुल को बनवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर एक पत्रक भी सौंपा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इस पुल को बनवाने का आश्वासन दिया है। आशा है कि वर्षात बाद सेमरहवा गांव से सटे रोहिन नदी पर पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। और ग्रामीणों को आने-जाने की समस्या से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *