तस्करी के लिए लग्जरी गाड़ियों का हो रहा इस्तेमाल
एसएसबी और पुलिस की बड़ी कामयाबी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी/ मनोज कुमार त्रिपाठी
महाराजगंज. भारत-नेपाल सीमा पर ड्रग्स तस्करों ने अब तस्करी के लिए बड़े पैमाने पर लग्जरी चार पहिया छोटे वाहनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जनपद में बीते 22 नवंबर 2023 से लेकर 22 फरवरी 2024 तक 93 दिनों में पुलिस और एसएसबी के संयुक्त आपरेशन में 293 Kg चरस बरामद किया गया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 200 करोड़ बताई गई है। महराजगंज जनपद में पुलिस और एसएसबी द्वारा की गई चरस की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई गई है।
बता दें कि नेपाल से भारत में ड्रग्स विशेष रूप से चरस की बड़े पैमाने पर तस्करी होती रही है। बीते 22 नवंबर 2023 को कोल्हुई पुलिस और एसएसबी ने दो लग्जरी गाड़ियों से 88.50 किग्रा चरस बरामद किया गया था। जिसमें पुलिस ने अर्जुन सिंह निवासी अंधियारी बाग सूरजकुंड गोरखपुर, चंद्रेश्वर निवासी मदनपुर थाना मदनपुर जिला शाहजहांपुर और सोनू गुप्ता निवासी हसनगंज गीता प्रेस थाना राजघाट गोरखपुर को गिरफ्तार किया था।

पुनः अगले दिन 23 नवंबर 2023 को सोनौली पुलिस और एसएसबी ने एक कार से 85 किग्रा चरस बरामद किया था। इस सिलसिले में पुलिस ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के निवासी संतोष पासवान, दीपक मिश्रा,राम औतार यादव और संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

गुरुवार 22 फरवरी 2024 को सोनौली बार्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लग्जरी कार से 71 Kg चरस बरामद किया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने नबी हसन निवासी पूर्वी चंपारण बिहार, गुड्डू यादव बेतिया बिहार, सीमा देवी बेतिया बिहार और रानी देवी कुशीनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि जनपद से सटे भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर बड़ा मामला सामने आया है। एसएसबी के इनपुट पर यहां तैनात पुलिस को सूचना थी कि नेपाल से आ रही एक गाड़ी में ड्रग्स हैं। इस सूचना पर रोकी गई स्कार्पियो गाड़ी की पूरी जांच की गई, लेकिन पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ। हालांकि खबर पक्की थी तो फिर सशस्त्र सीमा बल के स्पेशल डॉग्स लूडो और मोंक को बुलाया गया। इन दोनों ने पिछली सीट के आसपास बार-बार संकेत दिया कि इसके नीचे कुछ छिपाया गया है। इसके बाद एसएस बी
और सीट को तोड़कर उसमें बनीं कैबिटी से 71 Kg चरस बरामद कर ली।


पुलिस ने बताया कि इससे 5 घंटा पहले जांच के दौरान पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 Kg चरस बरामद किया था। इसके बाद सक्रिय पुलिस और एसएसबी की टीम ने दिन भर में लगातार तीन बार चरस बरामद किया। इसमें पहली खेप 10 Kg चरस राम बहादुर खत्री नेपाल, दूसरी खेप कुत्तों की संजीदगी के बाद 71 Kg और तीसरी बरामदगी शारदा पत्नी धनलाल निवासी रोल्पा नेपाल, प्रशंसा रूकुम नेपाल और सरू सल्यान नेपाल के पास से 38 Kg चरस की हुई। इस तरह अब तक कुल 200 करोड़ रुपए मूल्य की 293 Kg चरस अब तक पकड़ी जा चुकी है।

अधिकारियों ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस रैकेट का नेशनल और इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आ रहा है। इस रैकेट द्वारा देश भर के कई शहरों में ड्रग्स की सप्लाई करने का संकेत मिल रहा है। पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश होगा।



 
	 
						 
						