हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के नगरपालिका सिसवा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बिस्मिलनगर (पिपरिया) में आयोजित PTM ( पैरेंट टीचर मीटिंग) और परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम ( शारदा उन्मुखीकरण/वार्षिकोत्सव और परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम) में विद्यालय में टॉप किए व स्व कक्षाओं में टॉप किए मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में आयोजित PTM (पैरेंट टीचर मीटिंग) में आए हुए बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के शिक्षा, उन्नति व भविष्य के विषय में वार्ता की गयी। वहीं प्रत्येक कक्षाओं में क्लास टॉपर्स (प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को) मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बिस्मिलनगर (पिपरिया)के सभासद प्रतिनिधि विजय चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार, सहायक अध्यापक हरिवंश सिंह, पंकज, मुन्ना प्रसाद, आंगनवाड़ी सहायिका आयशा बेगम सहित अन्य अध्यापक-अध्यापिकागण, मेधावी बच्चे व अभिभावकगण उपस्थित रहें।



