सोनौली बॉर्डर पर पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सोनौली /महराजगंज!अल्पसंख्यक समुदाय के महान पर्व बकरीद को लेकर आज भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस तथा सुरक्षा जांच एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दिया है। सीमा की सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से बॉर्डर पर सघन जांच भी कर रही हैं। नेपाल से भारत में आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखा जा रहा है।

बकरीद पर्व को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आज पुलिस ने सोनौली बॉर्डर के कस्बे में ड्रोन कैमरे से कस्बे के मुख्य मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर पर कड़ी नजर रखी रही ।

ड्रोन से निगहबानी के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अनघ कुमार, कस्टम कर्मी तथा एसएसबी के जवान सहित तमाम पुलिसकर्मी मुख्य मार्ग पर भ्रमण कर व्यापारी सहित आम जनमानस को शांति और सुरक्षा का संदेश दिया।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि बकरीद पर्व के मद्देनजर सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। साथ ही ड्रोन कैमरे से कस्बे पर नजर भी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *